बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गांव में बूथ न होने से ग्रामीणों में नाराजगी, वोट बहिष्कार का ऐलान - मतदान केंद्र न होने से ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे

जिले में मतदान केंद्र न होने से ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इस वर्ष करीब 1300 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. पिछले वर्ष भी मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया था.

villagers decided to boycott votes due to lack of voting center
ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे

By

Published : Oct 31, 2020, 1:51 PM IST

बेतिया: जिले के चनपटिया प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत लखौरा पंचायत के चौबेटोला वार्ड संख्या-12 और 13 के करीब 1300 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ और नेताओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार
मतदाताओं का कहना है कि पूर्व में चौबेटोला में ही बूथ संख्या-76 पर मतदान होता था. अब गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बिशुनपुर मदाकर में मतदान के लिए बूथ संख्या-90(क) बनाया गया है. यहां ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों को जाने में काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने कहा कि मतदान केंद्र गांव के ही सामुदायिक भवन में बनाया जाए. इस समस्या को लेकर बीडीओ को लिखित और मौखिक जानकारी दी गई, लेकिन बूथ गांव के सामुदायिक भवन में नहीं लाया गया. वहीं इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों मे वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

पिछले वर्ष एक मतदाता ने किया था मतदान
पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में चौबेटोला के ग्रामिणों ने वोट का बहिष्कार किया था. वहीं कई बार पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद भी ग्रामिणों ने मतदान नहीं किया था. इस बूथ पर सिर्फ एक ही मतदाता ने भूलवश मत का प्रयोग किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details