बेतियाःबिहार के बेतिया में मदरसे के मौलवी ने छात्र को किसी जानवर की तरह बेरहमी से पीटा. उसकी पिटाई का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलवी अपने छात्रों से उसे पकड़कर लाने को कहता है. फिर पास आने पर उल्टा लिटाकर उसकी जमकर पिटाई कर देता है. बच्चे की पिटाई का वीडियो इतना भयानक है कि उसे हम दिखा नहीं सकते. एक दो नहीं बल्कि लाठी से उसके पिछले हिस्से पर एक के बाद कई वार करता है.
यह भी पढ़ेंःMotihari News: दबंगों ने महिला पंच को पीट-पीटकर किया जख्मी, छुड़ाने गई पड़ोसी को भी बाल खींचकर मारा
बेड पर लेटाकर लाठी से पिटाईः इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मदरसे में छात्र के पैर को रस्सी से बांधकर बेड पर लिटाकर लाठी से बेरहमी से पिटाई की जा रही है. मौलवी की इस करतूत का वीडियो सोशल मीजिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मदरसे के चार-पांच छात्र उस छात्र के हाथ पैर पकड़े हुए हैं और मदरसे का मौलवी बेरहमी से लाठी से पिटाई कर रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.