बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: वाल्मीकिनगर को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने की कवायद शुरू - वाल्मिकी नगर

ग्रामीणों को जब से सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले सभी जिलों का दौरा करेंगे, तब से ग्रामीणों में इस बात की उत्सुकता बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री कब वाल्मीकिनगर आएंगे और विकास के कार्यों पर मुहर लगाएंगे.

dfdfdfdf
dfdfdfd

By

Published : Jun 19, 2020, 6:08 PM IST

पश्चिमी चंपारण: सूबे के एकमात्र टाइगर रिजर्व वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत वाल्मीकिनगर को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में तब्दील करने की कवायद शुरू हो गई है. पर्यटन के नजरिए से इस इलाके का सुदृढ विकास हो सके इसके लिए प्रशासन ने नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. इस सूचना से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

वहीं, एसडीएम विशाल राज का कहना है कि नगर पंचायत होने के बाद यहां विकास के रफ्तार को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर को नगर पंचायत और रामनगर को नगर परिषद में बदलने के लिए प्रोपोजल भेजा गया है. इससे इन दोनों क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी. खासकर वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी में बहुत सारे विकास के कार्य होंगे ताकि यहां पर्यटकों का आकर्षण बढ़ सके.

25 एकड़ जमीन अधिग्रहित
जानकारी के मुताबिक वाल्मीकिनगर में कन्वेंशनल सेंटर के लिए 25 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है और इसके अलावा इंटरप्रेटेशन सेंटर, एक अत्याधुनिक गेस्ट हाउस एवं थ्री स्टार होटल के निर्माण की भी कवायद चल रही है. ऐसे में अब सम्भावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीघ्र ही जिले का दौरा करेंगे और इन दोनों प्रोपोजल की स्वीकृति पर मुहर लगाएंगे साथ ही कन्वेंशनल सेंटर के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे.

स्थानीय लोगों में खुशी
वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी को नगर पंचायत में तब्दील किए जाने की प्रस्तावना से ग्रामीणों में खुशी है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के इस तोहफे से इस जगह का कायाकल्प हो जाएगा और विकास भी होगा. उनका कहना है कि उन्हें इन्तजार है कि कब सूबे के मुखिया यहां आते हैं और विकास की पटकथा लिखने के लिए इन सभी तोहफों को उनकी झोली में डालते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details