बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में एक अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Bettiah girl body recovered news

शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. नहर के पास शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Dec 2, 2019, 7:09 PM IST

बेतिया: जिले के कुमारबाग थाना अंतर्गत रामपुरवाड़ाठ नहर के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती शादीशुदा थी और देखने से लगता है कि उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने के बाद नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया हो. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

युवती के शव को देखने से आशंका जाहिर की जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है. बता दें कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. नहर के पास शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नहर के पास मिला अज्ञात युवती का शव

मामले की जांच में जुटी पुलिस
कुमारबाग थाना प्रभारी राजीव रजक ने बताया कि धारदार हथियार से महिला की गला रेतकर हत्या की गई है और सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया गया. हालांकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है या नहीं. शव को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details