बेतिया: जिले के कुमारबाग थाना अंतर्गत रामपुरवाड़ाठ नहर के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती शादीशुदा थी और देखने से लगता है कि उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने के बाद नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया हो. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बेतिया में एक अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Bettiah girl body recovered news
शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. नहर के पास शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवती के शव को देखने से आशंका जाहिर की जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है. बता दें कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. नहर के पास शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कुमारबाग थाना प्रभारी राजीव रजक ने बताया कि धारदार हथियार से महिला की गला रेतकर हत्या की गई है और सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया गया. हालांकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है या नहीं. शव को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.