बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ओवरब्रिज के पिलर से टकराई अनियंत्रित कार, एक की मौत, एक की हालत गंभीर - बेतिया छावनी

बेतिया छावनी के समीप तेज रफ्तार कार गुरुवार को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पिलर नंबर 1 से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jan 14, 2021, 10:54 PM IST

बेतिया: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पिलर नंबर 1 से टकरा गई. हादसे में कार के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार को बेतिया छावनी के समीप घटी.

घायल को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृत युवक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के बुधवलिया के सद्दाम खान के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान नवाब खान के रूप में हुई है.

पत्नी की विदाई कराने ससुराल जा रहा था सद्दाम
सद्दाम बेतिया के बसंत टोला वार्ड नंबर 1 स्थित ससुराल जा रहा था. उसे अपनी पत्नी की विदाई करानी थी. दोनों मनुआपुल की ओर से छावनी की तरफ जा रहे थे तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर छावनी के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पिलर नंबर 1 से जा टकराई.

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मनुआपुल थाना की पुलिस पहुंची. कार से शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया. मृतक सद्दाम माता-पिता का एकलौता लड़का था. उसकी दो बेटी और एक बेटा है. सद्दाम पेशे से ड्राइवर था. घायल नवाब खान मजदूरी करता है. सद्दाम अपने मालिक की कार लेकर ससुराल जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details