बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: नाव में सवार मां के गोद से गंडक नदी की तेज धार में जा गिरी 2 साल की मासूम, तलाश जारी - accident in Bagaha

बगहा में गंडक नदी में नाव पर सवार एक महिला के गोद से दो साल की उसकी बच्ची नदी में गिर गई. घटना ठकराहा प्रखण्ड के सुदूरवर्ती श्रीनगर की है. बताया जाता है कि यहां से प्रखण्ड मुख्यालय में आने-जाने का एकमात्र जरिया गंडक नदी में नाव का सफर ही है.

girl drowned in bagha
girl drowned in bagha

By

Published : Dec 26, 2020, 9:22 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): नाव पर सवार एक मां के गोद से उसकी दो साल की बच्ची गंडक नदी में जा गिरी. बच्ची की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

नदी में गिरी बच्ची
गंडक नदी में नाव पर सवार एक महिला के गोद से दो वर्षीय बच्ची फिसलकर नदी में जा गिरी. घटना ठकराहा प्रखण्ड के सुदूरवर्ती श्रीनगर की है. गंडक नदी में नाव से सफर करते बच्ची के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताया जाता है कि बच्ची को बचाने के लिए मां और उसके पिता भी नदी में कूद पड़े लेकिन बच्ची का पता नहीं चल पाया.

नदी में गिरी बच्ची

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने जा रही थी महिला
यह दम्पति प्रखण्ड कार्यालय राशन कार्ड में नाम जुड़वाने जा रहा था. इसी दरम्यान नाव पर सवार मां की गोद से बच्ची गंडक नदी की तेज धारा में गिर गई. नाव पर अन्य कई लोग भी सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि बच्ची अपने मां के गोद मे सो रही थी तभी यह घटना घटी और नाविक मौके से फरार हो गया.

पुलिस कर रही लापता बच्ची की तलाश
बता दें कि मोतीपुर पंचायत के श्रीनगर गांव से आवागमन का एक मात्र जरिया नदी के रास्ते नाव ही है. हालांकि घटना की सूचना पर ठकराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लापता लड़की की खोजबीन में जुटी है. इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details