बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में दो गाड़ियां अचानक धू-धू कर जलने (Two Vehicles Suddenly Burning In Bagaha) लगी. नदी थाना अंतर्गत रतवल से उत्तर प्रदेश के पडरौना को जोड़ने वाली गौतम बुद्ध सेतु पर एक बाइक और स्विफ्ट डिजायर में आग लग गई. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार यूपी से पेट्रोल और डीजल गैलन में लेकर आ रहा था. तभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और पेट्रोल का जार खुल गया. जिससे बगल से गुजर रही स्विफ्ट डिजायर कार समेत बाइक में आग लग गई. यूपी में बिहार के बगहा से 12 रुपये सस्ता पेट्रोल है. लिहाजा लोग वहां से भारी मात्रा में अवैध तरीके से पेट्रोल-डीजल लाते हैं.
ये भी पढ़ें-धू-धूकर जली JCB: पटना में LNT के खोदे गढ्ढे में गिरा शख्स तो भड़का आक्रोश, लगाई आग
बीच सड़क पर धू धू कर जली दो गाड़ियां : घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर में बैठे लोग किसी तरह उसमें से निकलकर भाग निकले और अपनी जान बचाई. बाइक सवार की हालत काफी गंभीर है. उसे बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्विफ्ट डिजायर का चालक और उस पर बैठे लोग फिलहाल फरार हैं. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की तस्करी पर रोक क्यों नही लगाई जा रही है.
बाइक सवार की हालत नाजुक :मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों का कहना है कि स्विफ्ट डिजायर से बाइक सवार को धक्का लग गया जिसके बाद बाइक सवार गिर पड़ा और पेट्रोल बिखरने से दोनों गाड़ियों में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते हीमौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार इलाजरत बाइक सवार को होश आएगा तभी मामला साफ हो पाएगा कि आग लगने की घटना स्विफ्ट डिजायर से टकराने के बाद हुई है या वह अनियंत्रित होकर गिरा है. जिससे अचानक आग लग गई.