बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पति-पत्नी घायल - bihar latest news

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी गांव में दो पक्षो में हिसंक संघर्ष में पति-पत्नी को गम्भीर चोट आई है. घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, लोगों ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

बेतिया: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पति-पत्नी घायल
बेतिया: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पति-पत्नी घायल

By

Published : Jul 31, 2020, 8:40 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज): जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी गांव में दो पक्षों में गुरुवार की रात्रि हिंसक झड़प की खबर सामने आई है. सरिता देवी दरवाजे पर झाड़ू लगाने के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गई. इस सड़क हादसे को लेकर जमकर मारपीट की गई. वहीं, इस विवाद का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.

धारदार हथियार से भागवत साह बुरी तरह घायल हो गया. भागवत साह को सिर, पीठ और दाहिने पैर पर चोट का निशान है. दाहिना पैर के अंगूठा कट गया है. सरिता देवी को बुनी साह ने बाल पकड़कर मारा. भागवत साह ने गिरजा देवी सहित चार लोगों को आरोपी के खिलाफ शिकारपुर थाना को आवेदन सौंपा है.

जांच में जुटी पुलिस
भागवत साह ने बताया कि पूर्व में कई माह से जमीनी विवाद को लेकर बुनी साह, छोटे साह और धनंजय साह से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर छोटे साह ने बाइक से सरिता देवी को घायल कर दिया. वहीं,थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है. जांच कर प्राथमिक दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details