पश्चिम चंपारण:बगहा केसेमरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में पटना से आई विशेष टीम और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. दोनों नक्सलियों के पास से नक्सली साहित्य समेत विस्फोटक भी बरामद किया. दोनों लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे और पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी.
बगहा से दो नक्सली गिरफ्तार, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर भी बरामद - बगहा से दो नक्सली गिरफ्तार
पश्चिम चंपारण के बगहा में बीती रात पटना से आई विशेष टीम और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. नक्सलियों के पास से साहित्य समेत विस्फोटक बरामद किया गया है.
विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद
एसपी किरण जाधव ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से एक परोराहा निवासी रमाकांत राय है. वहीं, दूसरा ढोलबजवा गांव निवासी बसंती उरांव है. दोनों के पास से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर समेत नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है. दोनों को पटना से आई विशेष टीम अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर जाएगी.
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बता दें कि बीते जुलाई महीने में एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में चारपनिया इलाके में चार नक्सली मारे गए थे और आधा दर्जन अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए थे. उसके बाद से लगातार एसएसपी अभियान के नेतृत्व में पुलिस मुहिम चलाकर नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने में जुटी है. इसी क्रम में ये बड़ी कामयाबी मिली है.