गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया (Two Liquor Smugglers Arrested) है. गिरफ्तार माफियाओं के पास से पुलिस ने तीन लाख रुपए नगद भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार माफियाओं से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थाना की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Liquor Smuggling In Chapra: गोमती नगर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
दो शराब माफिया गिरफ्तार: सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, उसके बावजूद शराब की बड़ी खेप आये दिन बरामद हो रही है. वहीं पुलिस द्वारा समय-समय पर शराब के खिलाफ अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर कार्यवाई की जा रही है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दो माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो पर सवार बड़े शराब माफिया जा रहे है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दो लोगों को 3 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
"पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 2 शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बड़हरिया में शराब बेचकर वापस लौट रहे थे. जिसके बाद एक टीम गठित कर नगर थाना की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के पास से 3 लाख नगद बरामद हुआ है और एक स्कॉर्पियो गाड़ी, जिससे यह लोग आ रहे थे. उसे भी जब्त किया गया है."- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ
शराब की सप्लाई करने गये थे तस्कर: बताया जा रहा है कि आरोपी गाड़ी से शराब की खेप सप्लाई करने के लिए गए थे. इन आरोपियों पर पहले से भी शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार शराब तस्करों में भोलू सिंह उर्फ प्रिंस कुमार राय, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर का निवासी है. तो वहीं नारायण सोनी कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम का रहने वाला है.
"इनकी गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार, शशि रंजन सिंह और राजेश राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई और इनको पकड़ा गया है. इनके बयान के आधार पर बड़हरिया में भी छापेमारी की गई थी. जहां यह लोग शराब बेचने गए थे, लेकिन वहां तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. सभी फरार हो गए थे. उनकी भी पहचान की गई है और उनको भी गिरफ्तार की जाएगी. फिलहाल इन दोनों लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है."- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ