बेतिया:भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी 44वीं बटालियन ने दो शराब तस्कर के गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है. एसएसबी ने दोनों तस्कर को गौनाहा थाने को सौंपा दिया है.
बेतिया: चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, SSB ने गौनाहा थाने को सौंपा
एसएसबी ने 12 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इन्हें एसएसबी ने गौनाहा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
एसएसबी 44वीं बटालियन के टीम लीडर एसआई जीडी दर्शन लाल ने बताया कि दोनों तस्कर की पहचान भितिहरवा निवासी बालेश्वर राम और कपिलदेव राम के रूप में की गई है. इसके पास से चुलाई शराब के साथ दो साइकिल बरामद किया गया है.
मामला दर्ज कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में
गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. हालांकि इसमें एसएसबी के जवान भी सहयोग कर रहे हैं.