बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार - liquor smuggler arrested

थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की है. इस छापेमारी में 70 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ कर रही है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jun 1, 2020, 7:16 AM IST

बेतिया : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के विशम्भरपुर दियरा से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही छापेमारी के दौरान दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों कारोबारी विशम्भरपुर गांव रहने वाले हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
दरअसल, नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नौतन के भगवानपुर पंचायत के विशम्भरपुर दियरा में शराब का कारोबार चल रहा है और एक शराब की बड़ी खेप आने वाली है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशम्भरपुर दियरा में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया.

जबकि मौके से एक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गये दोनों कारोबारी विशम्भरपुर गांव के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान रंगलाल सहनी और किशोर राम के रूप में हुई है. जबकि एक फरार कारोबारी की पहचान चिन्टु सिंह के रूप में हुई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

70 लीटर विदेशी शराब बरामद
नौतन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर की है. इस छापेमारी में 70 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details