बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 2 घायल, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार - बेतिया

शिकारपुर थाना क्षेत्र के युवा गांव में दो पक्षों के बीच शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने अजूबा गांव से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Bettiah
बेतिया

By

Published : Oct 11, 2020, 5:09 PM IST

बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र के युवा गांव में दो पक्षों के बीच शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक पक्ष के अजुवा गांव निवासी भूलन शाह ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस प्राथमिकी में गांव के ही गोधन मुखिया, चंद्रकांत मुखिया, विनोद मुखिया, प्रमोद मुखिया, रामू मुखिया और धामू मुखिया को नामजद किया गया है. आरोप है कि उक्त सभी आरोपी भूलन शाह के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. जब उसने मना किया तो सभी ईट, पत्थर और लाठी डंडे से उसको पीटने लगे. वहीं इसी दौरान उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया और 5,000 रुपए छीनकर फरार हो गए.

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरे पक्ष के बीरबल मुखिया ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें रामायण साह, भूलन साह, माधव साह, मोती साह और सनोज साह को नामजद किया है. आरोप है कि उक्त सभी ने लाठी-डंडों से उसको बीरबल मुखिया और उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया. बाद में उसके पॉकेट से 5,000 रुपए निकाल कर फरार हो गए. शिकारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना पर पुलिस ने अजूबा गांव से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद जब जांच पड़ताल की गई तो गिरफ्तार चंद्रकांत के पास से एक चोरी की बाइक मिली है. जिसको जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details