बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया सड़क हादसे में घायल 2 भाइयों की इलाज के दौरान मौत, दारोगा समेत 5 लोग हुए थे जख्मी - बेतिया में रोड एक्सीडेंट

बेतिया के नरकटियागंज में बीती रात हुए सड़क हादसे में जख्मी दो भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि बीती रात दो बाइक के बीच टक्कर में दारोगा समेत पांच लोग घायल हो गए थे.

two-injured-brothers-died
two-injured-brothers-died

By

Published : Aug 22, 2021, 1:05 PM IST

पश्‍च‍िम चंपारणःनरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर खिरिया गांव के पास बीती रात हुए हादसे (Road Accident) में जख्मी दो भाइयों की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, जख्मी गौनाहा थाना के एसआई महेश प्रसाद सिंह को बेतिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल से पटना रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया: सड़क दुर्घटना में दारोगा समेत पांच घायल, 3 की हालत नाजुक

इस हादसे में एसआई महेश प्रसाद सिंह के साथ बाइक पर सवार सिठी गांव निवासी संजीव कुमार का हाथ पैर टूट गया है. दूसरी बाइक पर सवार रोआरी गांव निवासी रेयाज का इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

मृतक हसमुद्दीन और शमसुद्दीन अंसारी शिकारपुर थाना के रोआरी गांव के रहने वाले थे. उनकी मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें- Video: यहां जमीन भी उगलती है कच्ची शराब...वीडियो देखकर भूल जाएंगे कि बिहार में शराबबंदी है

बता दें कि शनिवार रात को नरकटियागंज में सिश्वा फाल के पास तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी, जिसमें में आमने-सामने की टक्कर हो गयी थी, जिसमें दारोगा समेत पांच लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए बेतिया अस्पताल भेजा गया था, जहां आज दो भाइयों की मौत हो गई है.

घटना के बारे में जानकारी मिली थी कि नरकटियागंज- लॉरिया मुख्य मार्ग से दारोगा महेश प्रसाद बाइक से बेतिया से लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आर रही बाइक की उनकी उनकी बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में गौनाहा थाना में तैनात दारोगा महेश प्रसाद व उनके परिचित संजीव वहीं, दूसरी बाइक पर सवार रोआरी निवासी सैनुल्लाह मियां, समसुद्दीन मियां और रेयाज घायल हो गए थे.

इसे भी पढे़ं- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला, 200 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details