बेतिया:सड़क सुरक्षा को लेकर बरती जा रही सावधानियों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के नरकटियागंज का है. जहां एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
बेतिया: बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, घटना में दोनों की मौत - road accident in Narkatiaganj
नरकटियागंज के खोड़ा गांव के पास एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में 2 की मौत
दरअसल, खोड़ा गांव के पास सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बुजुर्ग भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बेतिया सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई.
मृतक ही हुई पहचान
बाइक सवार की पहचान सोनासती गांव निवासी रत्नेश श्रीवास्तव और बुजुर्ग की पहचान नंदपुर खोड़ी गांव निवासी अजमल के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.