बेतिया(बगहा):बगहा विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है. तीसरे चरण अंतर्गत 7 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बगहा विधानसभा क्षेत्र से आधा दर्जन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. बगहा विधानसभा चुनाव हाईटेक बनता जा रहा है क्योंकि यहां से भाजपा के दो कद्दावर नेता बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि बागियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी.
बगहा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मुकाबला काफी रोचक होता जा रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपने जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह को टिकट दिया है. जिसके बाद बागी होकर दो कद्दावर भाजपा नेताओं ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया. इसमें बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मधुकर राय और भाजपा के निवर्तमान विधायक आर एस पांडेय शामिल हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन
बगहा विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी जयेश सिंह और पूर्व सांसद व विधायक रह चुके पूर्णमासी राम ने अपने पार्टी जनसंघर्ष दल से नामांकन का पर्चा भरा है. इसके अलावा भी कई प्रत्यशियों ने निर्दलीय नामांकन किया. जिसमें एक भाजपा के बागी विधायक राघव शरण पांडेय भी शामिल हैं.
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया जीत का दावा
बगहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी द्वारा नामांकन किये जाने के उपरांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विमल बाबु मैदान में सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को 15 वर्ष पूर्व के अपहरण उद्योग की याद दिलाते हुए जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की गुजारिश की. बागियों के बाबत बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में जिन्होंने धैर्य रखा है, उनको सम्मान मिला है. ऐसे में एनडीए गठबंधन पर बागियों का कोई प्रभाव नही पड़ेगा और गठबंधन जिला की सभी 9 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी.