बगहा: बिहार के बगहा में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. घटना रामनगर प्रखंड अंतर्गत सबेया पंचायत के पकड़ी चौक का है. जहां एक घर में आग लगने से गाय, बछड़ा और बकरी जल गए. साथ ही पशुपालक भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया है. जिसका इलाज रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
पढ़ें-Bagaha News: आग लगने से सिलेंडर में बलास्ट, शादी वाले घर में लाखों की संपत्ति जलकर खाख
अलाव से लगी आग:आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि घर में मवेशी भी बांधे गए थे और वहां शाम को अलाव जलाया गया था ताकि मवेशियों को मच्छर न काटे. इसी बीच उससे भड़की चिंगारी से आग लग गई और पल भर में पूरा घर जल कर राख हो गया.
आग की भेंट चढ़ें मवेशी: आग की लपटें इतनी भयावह थी की देखते ही देखते एक गाय, उसका बछड़ा समेत एक बकरी जल गई. जिसमें बछड़ा और बकरी की मौत हो गई है. गाय को बचाने के क्रम में घर का मालिक भी आग से गंभीर रूप से झुलस गया है. जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
एक चिंगारी ने लगाई आग: पीड़ित पशुपालक ने बताया कि मवेशियों के लिए धुआं किया गया था. जिसमें से निकली एक चिंगारी ने घर को पुरी तरीके से जलाकर राख कर दिया. इसमें बछड़ा और बकरी जलकर मर गए. बता दें कि उक्त परिवार मवेशी पालन कर अपना जीवन यापन करता है. मौके पर पहुचीं दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया.
"मवेशियों के लिए अलाव जलाकर रखा गया था. उससे निकली एक चिंगारी से आग पकड़ लग गई. इस घटना में एक बछड़ा और बकरी की जलकर मौत हो गई है. मैं भी आग में बुरी तरह से झुलस गया हूं."-फरजन अंसारी, पीड़ित पशुपालक