बेतिया:जिले के नरकटियागंज में भाजपा नेता और अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने भारत के महान कवि और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि आर्पित दी. साथ ही उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया.
बेतिया: BJP नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि - death anniversary of atal bihari bajpayee
नरकटियागंज में बीजेपी नेताओं और एबीवीपी ने पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वर्णिम चतुर्भुज और अन्य ढांचागत योजनाओं के माध्यम से देश की प्रगति को गति देने की भी प्रशंंसनीय पहल की. सभा का संचालन अति पिछड़ा मंच के पूर्व नगर अध्यक्ष अटल भारती ने किया. वही, एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने केंडल जलाकर उनके भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए उन्हें दिल से याद किया.
दूरदर्शी व्यक्तित्व थे अटल बिहारी
इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि भारत रत्न, यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक दूरदर्शी व्यक्तित्व रहे. उन्होंने अन्य राष्ट्रों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहित किया तो देश की सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए पोखरण में परमाणु परीक्षण का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया.