बगहा: बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में देश-विदेश से पर्यटक बाघों और अन्य वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचते हैं. यदि उन्हें बाघ, तेंदुआ, गौर, जंगली सुअर, हिरण या अन्य वन्य जीव नजर नहीं आते हैं तो उनके वीटीआर भ्रमण की हसरत अधूरी रह जाती है. वे एडवेंचर का पूरा आनंद नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में किसी पर्यटक को राह चलते बाघ या तेंदुआ नजर आ जाए तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
वीटीआर में पर्यटकों को दिखा बाघ और तेंदुआ: इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहुंचे एक परिवार को बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर नौरंगिया-चमैनिया मोड़ के पास कुछ पलों के अंतराल में एक साथ बाघ और तेंदुआ के दर्शन हो गए. जिसके बाद पर्यटन नगरी वाल्मीकीनगर जा रहा परिवार रोमांच से भर उठा. पर्यटकों ने इस खूबसूरत तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे उन्होंने वनकर्मियोंं को दिखाया. अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जंगल सफारी करने जा रहे ते पर्यटक: बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले दीपक शर्मा धनतेरस के दो दिन पूर्व परिवार के साथ वाल्मीकिनगर जा रहे थे. पूरा परिवार खुश था कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वे जंगल सफारी का लुफ्त उठाएंगे और फिर वन्य जीवों का स्वछंद दीदार करेंगे. उनकी यह हसरत वीटीआर जंगल शुरू होने के साथ ही पूरी हो गई. दरअसल मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र से आगे बढ़ने पर उन्हें सड़क पार करते पहले बाघ का दीदार हुआ और फिर कुछ देर बाद तेंदुआ दिख गया.