बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video : रात के अंधेरे में सड़क पर निकल आया तेंदुआ और बाघ, VTR में सैलानियों ने बनाया वीडियो - वीटीआर में पर्यटकों को दिखा बाघ और तेंदुआ

Tourists Saw Tiger And Leopard in VTR : बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर पर्यटकों को तेंदुआ और बाघ का दीदार हुआ. जिसके बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने जा रहे पर्यटक रोमांच से भर गए. बाघ के दीदार से पर्यटकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यहां देखें वीडियों.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 11:28 AM IST

वीटीआर के मुख्य मार्ग पर तेंदुआ और बाघ

बगहा: बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में देश-विदेश से पर्यटक बाघों और अन्य वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचते हैं. यदि उन्हें बाघ, तेंदुआ, गौर, जंगली सुअर, हिरण या अन्य वन्य जीव नजर नहीं आते हैं तो उनके वीटीआर भ्रमण की हसरत अधूरी रह जाती है. वे एडवेंचर का पूरा आनंद नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में किसी पर्यटक को राह चलते बाघ या तेंदुआ नजर आ जाए तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहता.

वीटीआर में पर्यटकों को दिखा बाघ और तेंदुआ: इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहुंचे एक परिवार को बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर नौरंगिया-चमैनिया मोड़ के पास कुछ पलों के अंतराल में एक साथ बाघ और तेंदुआ के दर्शन हो गए. जिसके बाद पर्यटन नगरी वाल्मीकीनगर जा रहा परिवार रोमांच से भर उठा. पर्यटकों ने इस खूबसूरत तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे उन्होंने वनकर्मियोंं को दिखाया. अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मुख्य मार्ग पर तेंदुआ

जंगल सफारी करने जा रहे ते पर्यटक: बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले दीपक शर्मा धनतेरस के दो दिन पूर्व परिवार के साथ वाल्मीकिनगर जा रहे थे. पूरा परिवार खुश था कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वे जंगल सफारी का लुफ्त उठाएंगे और फिर वन्य जीवों का स्वछंद दीदार करेंगे. उनकी यह हसरत वीटीआर जंगल शुरू होने के साथ ही पूरी हो गई. दरअसल मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र से आगे बढ़ने पर उन्हें सड़क पार करते पहले बाघ का दीदार हुआ और फिर कुछ देर बाद तेंदुआ दिख गया.

पर्यटकों को देख जंगल में भागा तेंदुआ

लगातार वीटीआर पहुंच रहे पर्यटक:बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में प्रतिवर्ष पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और नेपाल समेत बिहार और यूपी के विभिन्न जिलों से पर्यटक यहां परिवार के साथ पहुंचते हैं. वो जल, जंगल व पहाड़ का एक साथ दीदार कर एडवेंचर का पूरा लुफ्त उठाते हैं. कोरोना काल की मंदी के बाद हाल के दिनों में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को भारी राजस्व की प्राप्ति हुई है.

पढ़ें-Watch Video: VTR के रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, जंगली जानवरों की चहलकदमी से दहशत में हैं लोग

पढ़ें-Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

Last Updated : Nov 13, 2023, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details