बगहा:बिहार केबगहावाल्मीकी टाइगर रिजर्व से बाघ का खौफनाक वीडियो(Viral video Of Bagaha) सामने आया है. इस वीडियो में पलक झपकते ही बाघ ने मवेशी को अपना शिकार बना लिया. इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बाघ एक पशु को मारने के बाद जंगल के भीतर घसीटते हुए लेकर जा रहा है. बताया जाता है कि भूखा बाघ अपने भोजन के शिकार में निकला था. तभी जंगल के आसपास में गाय नजर आया. जिसे अपना निशाना बना लिया.
ये भी पढे़ं-Bagaha VTR: वन में आग लगने की घटना से बचने के लिए विभाग तैयार, फायर वॉचमैन की तैनाती
बाघ एक गाय को लेकर गई जंगल:वाल्मीकी टाइगर रिजर्व जैव विविधताओं से भरा हुआ है. इस जंगल में बाघों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जंगल के आपस बसे लोगों के लिए यह घातक बनते जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कई बार जंगली जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. जिससे कहीं भी दिख जाने पर घरेलू मवेशियों को अपना निवाला बना लेते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर वीटीआर वन क्षेत्र से आई है. जहां बाघ एक मवेशी को जंगल में खींचते हुए लेकर जा रहा है.
वीटीआर में ज्यादा तेंदुए और बाघ: कई बार आसपास के किसान जंगल की ओर अपने मवेशियों को लेकर चले जाते हैं. तभी जंगली जानवर निकलकर उन जानवरों को अपना निशाना बना लेते हैं. दरअसल वीटीआर वन क्षेत्र में तेंदुआ की संख्या काफी ज्यादा हो गई है. ऐसे में तेंदुआ और बाघ इन पालतू पशुओं को अपना भोजन बना लेते हैं. कई बार खुला जंगल होने के कारण मवेशी जंगल के भीतर भी चले जाते हैं. इस बार एक वीडियो सामने आया है. जबकि इसके बारे में यह बताना मुश्किल है कि बिहार, यूपी और नेपाल सीमा में पड़ने वाले वन क्षेत्र के किस हिस्से की यह तस्वीर है.
रिहायशी इलाके में जाते हैं कई जानवर: वाल्मीकीनगर रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कई बार खुला वन क्षेत्र होने के कारण वन्य जीव विचरते रहते हैं. कई दफा जानवर अपने चिन्हित क्षेत्रों से भटककर रिहायशी इलाकों के आसपास चले जाते हैं. इस परिस्थिति में उन्हें भोजन की तलाश होती है. तभी जंगल के आसपास बसे किसानों और मवेशी पालकों को समय समय पर माइकिंग करा कर हिदायत दी जाती है कि वे अपने मवेशियों को जंगल की तरफ न लेकर आये.
"कई बार खुला वन क्षेत्र होने के कारण वन्य जीव विचरते रहते हैं. कई दफा जानवर अपने चिन्हित क्षेत्रों से भटककर रिहायशी इलाकों के आसपास चले जाते हैं. इस परिस्थिति में उन्हें भोजन की तलाश होती है. उसी समय घरेलू जानवर मिलते हैं. तभी जानवर उन जानवरों को मार डालते हैं". - अवधेश कुमार सिंह, रेंजर
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.