पश्चिमी चंपारण:जिले के बेतिया में तारा बसवरिया गांव के पूरब सरेह में महिला बकरी चरा रही थी. तभी अचानक गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने बकरी और बकरे पर हमला कर दिया. जिस प्लाट में गन्ना काटा जा रहा था, उसी खेत से बाघ ने निकलकर हमला किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर हम लोग वहां पहुंचे और हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिससे बाघ बकरी और बकरा को गन्ने की खेत में लेकर चला गया.
बाघ से लोगों में दहशत
बता दें कि शनिवार को भी बाघ ने तारा बसवरिया निवासी सूरज दुअरिया के बंगले में पहुंचकर बछड़ा पर हमला कर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद लोग बांस उठाकर छत पर पटकने लगे, और बाघ वहां से भाग निकला. इतना ही नहीं बीते मंगलवार को मंगुराहा नवका टोला पुल के पास रुपवलिया गांव निवासी दिलीप उरांव की गाय को भी बाघ ने मार दिया था.
ये भी पढ़ें-वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
लोगों ने कहा कि वन विभाग लापरवाही बरत रहा है. जंगल से निकलकर कैसे हिंसक जानवर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहे हैं. पशुओं को मारने की सूचना वन विभाग को मिल रही है. इसके बावजूद भी उन्हें जंगल की ओर मोड़ने के लिए समुचित प्रयास नहीं किया जा रहा है. इस वजह से लोगों का खेत खलिहान की ओर जाना खतरे से खाली नहीं है.