बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक नदी में डूब रहे 3 मजदूरों का NDRF ने किया रेस्क्यू, पुल की मरम्मती के दौरान हुआ हादसा - पीपा पुल

इंस्पेक्टर डीपी चन्द्र ने बताया कि तीनों नदी के काफी अंदर तक डूबे चुके थे. हमारी टीम ने पूरी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित निकाल लिया है.

एनडीआरएफ टीम

By

Published : Oct 2, 2019, 11:42 PM IST

बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा प्रखंड में स्थित गंडक नदी में डूबे तीन मजदूरों का रेस्क्यू किया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

कैसे घटी घटना?
दरअसल, बगहा-यूपी सीमा के अमवा खास इलाके में गंडक नदी का कटाव हो रहा है. बिहार सरकार और यूपी सरकार इसको लेकर कटाविरोधी कार्य में जुटे हैं. इसी क्रम में अमवा खास के समीप हो रहे कटाव के बाद पीपा पुल गंडक नदी में बह गई. जिसकी मरम्मत करने तीन मजदूरों को गंडक नदी में उतारा गया. बताया जाता है कि मरम्मत के दौरान तीनों मजदूर तेज धारा में बह गए.

देखें वीडियो

NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया. इंस्पेक्टर डीपी चन्द्र ने बताया कि तीनों नदी के काफी अंदर तक डूबे चुके थे. हमारी टीम ने पूरी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित निकाल लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details