बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया GMCH के नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की लड़ाई में पिस रहे हैं मरीज, पिछले 48 घंटे में 3 की मौत

बेतिया जीएमसीएच में पिछले 48 घंटे से जारी नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल के कारण तीन मरीजों की मौत की खबर सामने आई है. जीएमसीएच की हालत ऐसी हो गई कि दर्जनों भर्ती डिलीवरी पेशेंट दर्द से कराह रहे हैं और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

C
C

By

Published : Feb 19, 2022, 1:31 PM IST

बेतियाःबिहार के बेतिया जीएमसीएच की हालत बदतर स्थिति में पहुंच गई है. यहां जारी नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों के बीच लड़ाई (Fighting in Bettiah GMCH) का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. पिछले 48 घंटे में तीन मरीज अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि दर्जनों भर्ती डिलीवरी पेशेंट दर्द से कराह रहे हैं. जो नवजात हैं, उन्हें भी कोई देखने वाला नहीं हैं. परिजन खुद अपने से इलाज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःरण क्षेत्र बना GMCH, जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच जमकर मारपीट

बेतिया जीएमसीएच में 25 ऐसी महिलाएं भर्ती हैं, जो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं. तो वहीं ऐसी दर्जनों महिलाएं हैं जिनकी डिलीवरी होनी है, वह भी दर्द से कराह रही हैं. अभी तक नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों की लड़ाई के बीच 3 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है, अगर समय रहते हड़ताल को खत्म नहीं करवाया गया तो और भी मरीजों की जान जा सकती है.

ये भी पढ़ेंःबेतिया GMCH का सच, ठंड में नहीं मिल रहा चादर कंबल, राम भरोसे मरीज

वहीं अस्पताल में पहुंचे मरीजों के परिजन और डिलीवरी कराने आई महिलाएं जिला प्रशासन से गुहार लगा रही हैं, उन्हें कोई देखने वाला नहीं है. उनका कहना है कि आखिर 48 घंटे से सरकार और प्रशासन कहां हैं. हमारी परेशानी सरकार को क्यों नहीं नजर आ रही है.

दरअसल बीते 17 फरवरी को बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया जीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई, घंटों बवाल हुआ. इतने बड़े अस्पताल को रणक्षेत्र बना दिया गया. जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की, जिसमें आधा दर्जन नर्सिंग स्टाफ घायल हो गए. जिनका इलाज अभी चल रहा है. इन सब के विरोध में जीएमसीएच के नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे अस्पताल की हालत बदतर हो गई. मरीजों की देखरेख नहीं हो रही है. मरीज इलाज के अभाव में इधर से उधर भटक रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details