बेतियाःबिहार के बेतिया जीएमसीएच की हालत बदतर स्थिति में पहुंच गई है. यहां जारी नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों के बीच लड़ाई (Fighting in Bettiah GMCH) का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. पिछले 48 घंटे में तीन मरीज अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि दर्जनों भर्ती डिलीवरी पेशेंट दर्द से कराह रहे हैं. जो नवजात हैं, उन्हें भी कोई देखने वाला नहीं हैं. परिजन खुद अपने से इलाज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःरण क्षेत्र बना GMCH, जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच जमकर मारपीट
बेतिया जीएमसीएच में 25 ऐसी महिलाएं भर्ती हैं, जो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं. तो वहीं ऐसी दर्जनों महिलाएं हैं जिनकी डिलीवरी होनी है, वह भी दर्द से कराह रही हैं. अभी तक नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों की लड़ाई के बीच 3 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है, अगर समय रहते हड़ताल को खत्म नहीं करवाया गया तो और भी मरीजों की जान जा सकती है.
ये भी पढ़ेंःबेतिया GMCH का सच, ठंड में नहीं मिल रहा चादर कंबल, राम भरोसे मरीज