बेतिया:बिहार केबेतिया में भीषण अगलगी(Three houses burnt to ashes in Bettiah) में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना जिले के योगापट्टी प्रखंड के अमैठिया गांव और ढ़ढ़वा पंचायत के लकड़ा गांव की है. इस अगलगी में 3 घर जलकर राख हो गए. वहीं खेत में रखे गेहूं के 80 बोझों में अचानक आग लग गई है. जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ले रहा है. आग शॉट सर्किट से लगने का आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Fire in Bettiah: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से जड़ी बूटी की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान
ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग:पहला मामला योगापट्टी प्रखंड के अमैठिया गांव की है. जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 3 घर जलकर राख हो गए. सबसे पहले अमैठिया गांव निवासी तैयब अंसारी के घर में आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो और घरों को चपेट में ले लिया. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी में एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई. पीड़ित किसान का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.