बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, बारात जा रहे तीन युवकों की मौत - Lauria Police Station

बेतिया में सड़क हादसा (Road Accident in Bettiah) हुआ है. एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. जिस पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों एक शादी समारोह में बारात जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया में सड़क हादसा

By

Published : May 1, 2022, 10:15 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा में तीन युवकों की मौत (Three Died in Road Accident) हो गई. हादसा लौरिया रामनगर मुख्यमार्ग के लचका पुल के पास हुआ है. बताया जा रहा है अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई. मृतक तीन युवकों में दो सगे भाई थे. तीनों बाइक पर बारात में जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने घसीटा.. देखें तस्वीरें

बाइक से जा रहे थे बारात: जानकारी के मुताबिक तीन मृतक युवक अपने घर लौरिया थाना (Lauria Police Station) क्षेत्र के पराउत टोला से गौनाहा बाराती जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वे लौरिया रामनगर मुख्यमार्ग के लचका पुल के पास पहुंचे, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में तीन युवकों को इलाज के लिए लौरिया पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक में दो सगे भाई है, जिनकी पहचान बिट्टू कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है. जबकि तीसरा उसी गांव का है.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में बाइक सवार 3 युवक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

शादी में मातमी सन्नाटा पसरा:इधर, घटना की सूचना मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया. एक ही गांव के तीन युवकी मौत से गांव में भी कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार संतुलन बिगड़ने से बाइक गड्ढे में जा गिरी. जिसमें तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details