बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में पंचायत चुनाव में शराब और पैसा बांटने के आरोप में 2 गिरफ्तार, आरोपियों को छुड़ाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा - Bettiah news

बेतिया में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bettiah) के तीसरे चरण के चुनाव के पहले वोटरों को लुभाने के लिए शराब और पैसा बांटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में शिकारपुर के पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को आरोपी बनाया गया था. पढ़िए पूरी खबर..

raw
raw

By

Published : Dec 22, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:22 PM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के चुनाव में (Panchayat Elections in Third Phase) शराब और पैसा बांटने के आरोप में पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष समेत दोनों लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी से 'समाज सुधार अभियान' का शुभारंभ: बोले सीएम नीतीश- सभी के हित में है शराबबंदी

दरअसल, नरकटियागंज के शिकारपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों पर पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब और पैसा बांटने का आरोप लगा था. दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे. पुलिस ने बीती रात तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस थाने से दोनों को छुड़ाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया गया.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- 'बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है'

मिली जानकारी के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव केतीसरे चरण के पंचायत चुनाव में शिकारपुर पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव और उनके सहयोगी शिकारपुर पंचायत के चक्की टोला में शराब बांट रहे थे. सूचना पर अन्य मुखिया प्रत्याशियों ने चक्की टोला पहुंचकर विरोध किया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. मामले में शिकारपुर गांव निवासी ऐश्वर्य वर्धन वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

शिकारपुर पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रत्याशी जितेंद राव, मुन्ना राव, अनूप मिश्रा, अख्तर मियां समेत एक दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया था. प्राथमिकी में ऐश्वर्य वर्धन वर्मा ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र राव पंचायत चुनाव में मुखिया के पद के प्रत्याशी थे. चुनाव के एक दिन पहले सात अक्टूबर की रात में वोटरों को लुभाने के लिए चक्की टोला में जितेंद्र राव और उनके समर्थक शराब और रुपए बांट रहे थे. सूचना पर जब वह वहां पहुंचे तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की गयी. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शराब बांटने का वीडियो इन्होंने बनाया था. इसको एफआईआर के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में ये भी खुलासा हुआ है कि शराब बांटने की सूचना पर मुखिया प्रत्याशी राहुल जायसवाल भी पहुंचे और मना किया. इससे आक्रोशित होकर सभी आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की. बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दो मोबाइल फोन गायब हो गये. उन्होंने भी किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी थी.

ये भी पढ़ें-गजेंद्र झा पर कार्रवाई.. तो जीतन राम मांझी पर क्यों नहीं- मदन मोहन झा

'ऐश्वर्य वर्धन वर्मा के आवेदन पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में जितेंद राव और अख्तर मियां को बीती रात गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया.'- अजय कुमार, थानाध्यक्ष

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details