बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के चुनाव में (Panchayat Elections in Third Phase) शराब और पैसा बांटने के आरोप में पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष समेत दोनों लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी से 'समाज सुधार अभियान' का शुभारंभ: बोले सीएम नीतीश- सभी के हित में है शराबबंदी
दरअसल, नरकटियागंज के शिकारपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों पर पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब और पैसा बांटने का आरोप लगा था. दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे. पुलिस ने बीती रात तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस थाने से दोनों को छुड़ाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया गया.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- 'बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है'
मिली जानकारी के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव केतीसरे चरण के पंचायत चुनाव में शिकारपुर पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव और उनके सहयोगी शिकारपुर पंचायत के चक्की टोला में शराब बांट रहे थे. सूचना पर अन्य मुखिया प्रत्याशियों ने चक्की टोला पहुंचकर विरोध किया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. मामले में शिकारपुर गांव निवासी ऐश्वर्य वर्धन वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.