बगहा:एक बार फिर बिहार के बगहा में बाघ ने लड़की को अपना शिकार बनाया (Tiger Hunted Girl in Bagaha) है. सिंगाही के मुसटोली में घर में सो रही लड़की की बाघ ने जान ले ली. मृतक की पहचान रमाकांत मांझी की 12 वर्षीय पुत्री बगड़ी के रूप में हुई है. शव को पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 400 वनकर्मियों की टीम बाघ के रेस्क्यू में लगी हुई है लेकिन बाघ ने एक बार फिर बाघ को चकमा दे दिया है.
ये भी पढ़ें: आदमखोर नहीं लोगों पर अटैक करने वाला बाघ, टेरिटरी तलाशने के चक्कर में बदल रहा ठिकाना!
बगहा में बाघ ने लड़की को अपना शिकार बनाया:घटना बुधवार के मध्यरात्रि की है. जब बाघ घर में सो रही लड़की को खींचते हुए बाहर ले जा रहा था तो घर वालों की नजर पड़ी और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण जमा हो गए. नतीजतन बाघ मृत अवस्था में लड़की को छोड़कर भाग निकला.
"बाघ 12 बजे रात को आया और मेरी बच्ची को उठाकर ले गया. हल्ला हुआ तो बच्ची की लाश मिली. जब तक हम लोगों को वह मिली, उसकी जान चली गई थी"- मृतक बच्ची के परिजन