बेतिया: जिले के योगापट्टी में रविवार देर शाम फिर 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद क्षेत्र को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. पूरा एरिया हॉटस्पॉट बन चुका है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. ग्रामीणों को गांव के अंदर ही पूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
बेतिया: कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 10, पूरा गांव कंटेनमेंट जोन में तब्दील - बेतिया में कोरोना मरीज की संख्या
बेतिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 10 पहुंच गई है. जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की गई है.
ड्रोन कैमरा से गांव की निगरानी
आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी कराई जा रही है. साथ ही ड्रोन कैमरा से पूरे गांव की निगरानी की जा रही है. वहीं डोर टू डोर मेडिकल टीम लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. गांव के अगल-बगल कुल आठ चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
24 घंटे पुलिस बल की तैनाती
चेकपोस्ट पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घर में रहें सुरक्षित रहें. बता दें 25 अप्रैल को 9 प्रवासी मजदूर दिल्ली से चलकर योगापट्टी आए थे. जिनको 27 अप्रैल को क्वॉरेंटाइन किया गया था. उन सभी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. 29 अप्रैल को इनमें से 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद शनिवार देर शाम इन्हीं पांचों लोगों के संबंधी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.