बगहा:वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के आसपास रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरो का आतंक बढ़ गया. आए दिन जंगली जनवरों के हमले की घटनाएं समाने आते रहती हैं. ताजा मामला हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला गांव की है. जहां एक एक बगीचे में खेल रहे बच्चों पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ बगीचे के पास ही झाड़ियों में छुपा हुआ था और बिजली की रफ्तार से हमला कर एक किशोर को दबोच (Teenager injured In Attack of Tiger) लिया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भैंसा, बाइक के पहिए में घुसा दिया सींग..वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?
बाघ को लोगों ने भगाया:जानकारी के मुताबिकजंगलों के बीच बसे दोन इलाके के बैरिया कला गांव में बच्चे बगीचा में खेल रहे थे. तभी झाड़ियों के पीछे घात लगाए बाघ ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें बैरिया कला गांव निवासी अविनाश कुमार पिता चंद्र देव चौधरी बुरी तरह घायल हो गया है. परिजनों के अनुसार जब घायल युवक ने शोर मचाया, तब साथ खेल रहे अन्य युवक उसके तरफ दौड़कर भागे. इसी बीच नजदीक के खेतों में काम कर रहे लोग भी भागते हुए पहुंच गए. लोगों की भीड़ देखकर बाघ जंगल की तरफ भाग गया.