बेतिया:पश्चिमी चंपारण जिले में मिठाई व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है. दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि लोग दुकान पर मिठाई खरीदने तक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों के सामने घोर संकट आन पड़ी है.
दुकानदारों का कहना है कि दुकान के किराया तक का पैसा नहीं निकल पा रहा है. बिजली बिल तक का पैसा नहीं निकल पा रहा है. जो मजदूर दुकानों में काम कर रहे हैं. उनका भी पैसा नहीं निकल रहा है. कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि हमें पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. कोरोना संक्रमण से पहले दुकानों में जहां 40 से 50 किलो प्रतिदिन मिठाई की विक्री होती थी. आज महज 1 किलो से 2 किलो पर ही संतुष्ट होना पड़ रहा हैं.