बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब ने ले ली जान?

बिहार के बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है. बड़ी बात ये कि ग्रामीण भी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

मौत
मौत

By

Published : Jul 15, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 11:05 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया (Bettiah In Bihar) में बीते 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत (Suspected Death) होने की खबर है. लौरिया थाना क्षेत्र के देवराज देउरवा, बगही और जोगिया गांव में अलग-अलग जगहों पर लोगों की जानें गई हैं. सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- बुद्ध की नगरी में धर्म परिवर्तन, पादरी के पानी से ठीक हुआ बीमार तो 80 लोग बन गए ईसाई

इन लोगों की मौत जहरीले शराब से हुई है, या किसी अन्य कारणों से इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. लेकिन नशीले पदार्थ के सेवन से इनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल न तो प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की पुष्टि हुई है, और ना ही ग्रामीण इस पर कुछ भी बोलने को तैयार हैं. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये मौतें चूंकि संदिग्ध हैं, इसलिए इसके कारणों पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन इसी साल अप्रैल महीने में बिहार के नवादा में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले पर प्रशासन लीपापोती करता रहा था.

Last Updated : Jul 15, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details