पश्चिम चंपारण(बगहा): सेना में भर्ती होने को लेकर कोविड 19 का जांच कराने सैकड़ों विद्यार्थी बगहा अंतर्गत पीएचसी और रेफरल अस्पताल पहुंचे. सुबह से विद्यार्थियों का हुजूम एसपी कार्यालय में आचरण प्रमाण पत्र बनवाने और अस्पतालों में कोविड 19 का टेस्ट कराने के लिए पहुंचता रहा. फॉर्म बहाली में आचरण और कोविड टेस्ट का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है.
किया गया रैपिड टेस्ट
बगहा के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में अभ्यर्थियों के कोविड 19 टेस्ट को लेकर काफी गहमा गहमी देखने को मिली. सेना में बहाली को लेकर अभ्यर्थियों को कोविड 19 टेस्ट का रिपोर्ट देना अनिवार्य है. लिहाजा बगहा के अर्बन पीएचसी और रेफरल अस्पताल में युवाओं का हुजूम उमड़ता रहा और सबका रैपिड टेस्ट किया गया.
बगहा: सेना में बहाली को लेकर सैकड़ों छात्रों ने कराया COVID 19 टेस्ट - सेना में भर्ती
अस्पताल के अलावा अभ्यर्थियों की भीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी देखने को मिली. यहां अभ्यर्थी आचरण प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे थे. सेना बहाली के लिए फॉर्म जमा करने का अंतिम समय है.
आचरण प्रमाण पत्र के लिए छोत्रों की जुटी भीड़
अस्पताल के अलावा अभ्यर्थियों की भीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी देखने को मिली. यहां अभ्यर्थी आचरण प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे थे. सेना बहाली के लिए फॉर्म जमा करने का अंतिम समय है. इस वजह से छात्र अस्पतालों और एसपी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेःऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
अर्बन पीएचसी में 200 अभ्यर्थियों का हुई जांच
बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत अर्बन पीएचसी में ही 200 से अधिक अभ्यर्थियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसके अलावा सैकडों अभ्यर्थियों ने बगहा एक पीएचसी और रेफरल अस्पताल में जाकर रैपिड टेस्ट कराया. बता दें कि जो छात्र मुजफ्फरपुर या अन्य जगहों पर फॉर्म भरने जा रहे हैं उन्हें चार दिन पहले कोविड 19 जांच की रिपोर्ट जमा करनी है.