बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में छात्र की गोली मारकर हत्या, नहर किनारे से शव बरामद - Bihar Crime News

बगहा में छात्र की गोली मारकर हत्या (Student shot dead in Bagaha) कर दी गई है. छात्र का शव गांव के पास स्थित नहर के किनारे से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में छात्र की गोली मारकर हत्या
बगहा में छात्र की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 19, 2022, 12:43 PM IST

बगहा:पश्चिम चंपारण (Crime In West Champaran) जिले के बगहा में एक 19 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली उसके सीना में लगी है. वहीं सिर के पीछे जख्म के निशान मिले हैं. युवक देर शाम करीब सात बजे घर से मीट खरीदने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. उसके फोन पर भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. सुबह में गांव के चौकीदार ने शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-Crime in Rohtas : अपराधियों ने गोली मार कर युवक को उतारा मौत के घाट, सूचना के 3 घंटे बाद पहुंची पुलिस

गोली मारकर युवक की हत्या: बगहा-चौतरवा मुख्य मार्ग एनएच 727 से होकर गुजरने वाली तिरहुत मुख्य नहर के पास पिपरिया गांव से युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान छोटकी पट्टी के रहने वाले रामा साह के पुत्र सुजीत साह के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक सुजीत आईएससी का छात्र था और बड़े भाई के साथ तेल के करोबार में हाथ बंटाता था.

नहर किनारे से शव बरामद: युवक के पिता और भाई ने बताया कि सुजीत शाम में करीब सात बजे घर से मीट खरीदने की बात कह कर निकला था. जिसके बाद देर रात तक घर नहीं आया. जिले के बाद वे लोग परेशान हो गए और उसके मोबाइल पर कॉल करने लगे. सुबह तक फोन की घण्टी बज रही थी लेकिन रिसीव नहीं हो रहा था. सुबह 6 बजे के करीब मोबाइल बन्द हो गया. इसी दौरान घटनास्थल वाले गांव के चौकीदार से पता चला कि नहर किनारे एक शव मिला है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

जांच में जुटी पुलिस: शव मिलने के बाद परिजनों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. जिसके दो घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर खून के छींटे पड़े हुए थे और मृत छात्र की साईकिल पास में ही खड़ी थी. पुलिस ने मृतक के पास से 8 हजार रुपये भी बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष ने आशंका जताई है कि युवक को सुनसान जगह पर बुलाकर लाया गया है और गोली मारी गई है. उसके सीने और सर के पीछे गोली लगने की निशान हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-प्यार के चक्कर में पत्नी ने करा दी पति की हत्या! बदमाशों ने सीने में दागी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details