बेतिया:शनिवार को बिहार बोर्ड इंटर की एक छात्रा ने फेल होने की अफवाह सुनकर खुदकुशी कर ली. शनिवार को घोषित हुए रिजल्ट के बाद उसे फेल होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने निराशा में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.
रविवार की सुबह छात्रा का शव मंगलपुर रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पढ़खौली थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा.
इंटर परीक्षा में फेल होने की अफवाह सुन छात्रा ने की आत्महत्या, फर्स्ट डिवीजन से हुई थी पास - suicide
घटना की सूचना मिलते ही पढ़खौली थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा.
पूरा मामला
बिनवलिया बोधसर गांव की एक छात्रा ने फेल होने की अफवाह सुन अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली. बताया जाता है कि शनिवार को जब इंटर का रिजल्ट घोषित हुआ और छात्रा को पता लगा कि वह फेल हो गई है तो वह घर से निकल गई. परिजन कल शाम से ही छात्रा की खोज में जुटे थे.
क्या कहते हैं परिजन?
परिजनों का कहना है कि लड़की पढ़ने में तेज थी. इंटर में वह फर्स्ट डिवीजन से पास भी हुई है. लेकिन, फेल होने की गलत सूचना की वजह से वह कल शाम को ही घर से निकल गई और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.