बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लाल ने सेना के लिए बनाया पॉकेट AC, कई और आविष्कार कर चुका है संजीत - उपकरण

संजीत ने इस तरह के डिवाइस का निर्माण पहली बार नहीं किया है. इसके पहले संजीत रेलवे पटरियों के टूटते ही अलार्म बजने का यंत्र, मोबाइल से बिजली कंट्रोल, हेपटाइज फैन आदि का भी निर्माण कर चुका है.

पॉकेट AC

By

Published : May 20, 2019, 12:05 PM IST

बेतिया: दिल में कुछ करने का जज्बा और लगन इंसान से बड़े-बड़े कारनामे करवा सकता है. बिहार में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपनी मेहनत और कोशिशों की बदौलत कई अजूबा चीजों का अविष्कार कर चुके हैं. अब बेतिया जिले के एक छात्र संजीत ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसे जवान अपनी पॉकेट में रख कर ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडे का एहसास कर सकते हैं.

पॉकेट AC का आविष्कार
बेतिया से 5 किलोमीटर दूर नौतन प्रखंड के धूमनगर पंचायत के धुसवा निवासी राजकुमार शर्मा के पुत्र संजीत ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है. जिसे पॉकेट में रख कर जवान अपना काम कर सकते हैं. डिवाइस उन्हें ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाएगा. संजीत ने बताया कि डिवाइस का आकार एक पावर बैंक के समान है. इसमें एक एसी, हीटर, एक चार्जेबल बैटरी, एयर पाइप और एक सर्किट लगाया हुआ है. 2 साल में सिर्फ डिवाइस की बैटरी बदलनी होगी.

संजीत द्वारा बनाए गए अन्य डिवाइस

24 घंटे तक लगातार करता है काम
संजीत ने बताया कि ये बैटरी 24 घंटे तक काम कर सकती है. ये डिवाइस इतना छोटा है कि उसे पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है. डिवाइस से जुड़ा एक वायर है जिसे शरीर के किसी भी अंग से स्पर्श कराना होता है. गर्म-ठंडा का स्विच ऑन करते ही यह डिवाइस 0 डिग्री तापमान में भी शरीर को गर्म और भीषण गर्मी में शरीर को बिल्कुल ठंडा रख सकता है.

परिवार के साथ संजीत

रेस हादसे रोकने में मददगार
संजीत ने इस तरह के डिवाइस का निर्माण पहली बार नहीं किया है. इसके पहले संजीत रेलवे पटरियों के टूटते ही अलार्म बजने का यंत्र, मोबाइल से बिजली कंट्रोल, हेपटाइज फैन आदि का निर्माण कर चुके हैं. संजीत ने बिजली बचाने के लिए एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है, जो आपके बिजली बिल की बचत कर सकता है. वह भी एक मोबाइल से.

जानकारी देते संजीत

रेल मंत्रालय से जवाब का इंतजार
वहीं, उन्होंने एक रेल डिवाइस बनाया है. जो दो स्टेशनों के बीच लगाने के बाद अगर रेल की पटरी टूटी हो तो अलार्म बज उठेगा. वह तब तक बजता रहेगा, जब तक पटरी को फिर से जोड़ा नहीं जाता. इतना ही नहीं रेल पटरी में हल्की दरार पड़ने पर भी अलार्म बजने लगेगा. उन्होंने रेल मंत्रालय को भी इसकी जानकारी पत्र लिखकर दी है. लेकिन रेल मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

बिजली बचाने के लिए भी डिवाइस
संजीत ने बताया कि आप इस डिवाइस को मोबाइल के ब्लू टूथ से कनेक्ट कर सकते हैं. आपके घर से बाहर निकलते ही आपके कमरे का बिजली गुल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह डिवाइस कमरे में रहने पर ही काम करेगा. जैसे ही आप कमरे से बाहर जाएंगे तो आपके रूम का पंखा, बल्ब, टीवी बंद हो जाएगी. जिससे बिजली की बर्बादी को रोकी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details