पश्चिमी चंपारण: वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी बैजनाथ महतो पहली बार जनसंपर्क करने पहुंचे. इस दौरान बैजनाथ ने संसदीय क्षेत्र बगहा और वाल्मीकि नगर में लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि उनका कहीं विरोध नहीं है.
उथल पुथल के बीच जनसंपर्क कर रहे बैजनाथ महतो, बोले- कहीं नहीं विरोध
वाल्मीकि नगर के राजनीतिक गलियारे में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता खासा नाराज नजर आ रहे हैं.
इससे पहले वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र भाजपा के खाते में था. इस बार जदयू के पाले में जाने से एनडीए में दरार पड़ते दिख रही है. टिकट की घोषणा होने के साथ ही बीजेपी के सैकड़ो समर्थक और मण्डल स्तर के कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज सुबह इस क्षेत्र से जदयू के सांसद रह चुके कैलाश बैठा ने भी अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. हालांकि, कुछ देर बाद फिर पाला बदल लिया और इस्तीफे की बात से मुकर गए.
उथल-पुथल का दौर
वाल्मीकि नगर के राजनीतिक गलियारे में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. जदयू प्रत्याशी बेतिया के नौतन के स्थानीय निवासी हैं इसलिए स्थानीय प्रत्याशी ना होने की वजह से उनका काफी विरोध हो रहा है. वहीं, एनडीए दो खेमे में बंटा नजर आ रहा है. हालांकि, जदयू प्रत्याशी बैजनाथ महतो इस बात को एक सिरे से नकार रहे हैं.