बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया दुष्कर्म मामले में रो-रोकर बोली आरोपी की पत्नी- मेरे पति बेकसूर हैं, उन्हें युवती ने फंसाया है - पांच आरोपी गिरफ्तार

चर्चित दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. जिनके परिजन उन्हें बेकसूर बता रहे हैं. दोनों भाईयों की मां ने पीड़ित युवती को ही कसूरवार ठहराया है.

आरोपी की पत्नी

By

Published : Sep 18, 2019, 9:46 AM IST

बेतियाः जिले में हुए चर्चित दुष्कर्म मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें दो सगे भाई आकाश और साजन भी हैं. साजन की शादी हो चुकी है. साजन की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, उसका कहना है कि मेरे पति बेकसूर हैं. उन्हें फंसाया गया है.

पत्नी ने कहा मेरे पति मेरे साथ थे
जिले में पिछले 15 तारीख को हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई भी हैं. जिनके परिजन उन्हें बेकसूर बता रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी साजन की पत्नी का कहना है कि घटना के दिन उसका पति घर पर उसके साथ ही था. बीते 24 अगस्त को उसका बेटा हुआ है. वह बिल्कुल निर्दोष हैं. अब वह अपने बच्चे को लेकर कहां जाएगी.

बयान देती आरोपी की पत्नी और मां

मां ने बताया पीड़ित को कसूरवार
वहीं, दोनों सगे भाईयों की मां भी अपने बेटे को बेकसूर बता रही है. आकाश और साजन की मां ने बताया कि युवती रोज फोन करती थी. कभी-कभी मेरे पास भी करती थी और मेरे छोटे बेटे आकाश से शादी करने की बात करती थी. उसने फोन कर मेरे बेट को बुलाया था. पांच युवक जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें सगे भाई आकाश और साजन, पीड़ित युवती के रूम पार्टनर का भाई राज कुमार, कुंदर और अंशु शामिल है.

थाने में पुलिस

डीआईजी खुद कर रहे मामले की जांच
वहीं, इस पूरे मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों से पश्चिमी चम्पारण के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद और एसपी जयंतकांत खुद पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के क्रम में जो मामले में संलिप्त नहीं पाये जाएंगे, उन्हें छोड़ा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित का हाल-चाल जानने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी बेतिया आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details