बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: एसएसबी ने 4 लाख के गांजा के साथ तस्कर को दबोचा - bagha

गुप्त सूचना के आधार पर एसएसब ने ये कार्रवाई की. वहीं, मेडिकल जांच के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे वाल्मीकि नगर थाने को सौंप दिया गया.

gggg
gggg

By

Published : Jun 16, 2020, 12:14 AM IST

पश्चिमी चंपारण: वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत स्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी ने 10 किलो गांजा बरामद किया है. रामपुरवा डी कंपनी के अधिकारियों व जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर 10. 600 किलो ग्राम तस्करी के गांजा सहित तस्कर को धर दबोचा.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एसएसबी के जवानों एवं अधिकारियों ने इस अभियान को सोमवार की सुबह लगभग 8:20 पर अंजाम दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसबी 21वीं वाहिनी के सेनानायक राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के सुस्ता के रास्ते एक तस्कर गांजा लेकर बगहा की ओर जाने वाला है. सूचना के आधार एसएसबी रामपुरवा पोस्ट के कंपनी कमांडर अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में भेड़िहारी चौक से आगे वन कक्ष संख्या एम 24 के जंगल में घेराबंदी की गई.

यूं दबोचा गया तस्कर
जिसके बाद साइकिल पर प्लास्टिक के बोरे में रखा हुआ 10.600 किलोग्राम नेपाली गांजा लेकर आ रहे राजेश बीन पिता चनरदेव बीन उम्र 35 वर्ष साकिन नरयणापुर थाना पटखौली बगहा के निवासी है को धर दबोचा.

4 लाख 28 हजार है गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत
जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4.28 लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार करने के बाद तस्कर को एसएसबी के द्वारा मेडिकल जांच के लिए वाल्मीकिनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. उसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे वाल्मीकि नगर थाने को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details