बेतिया: सीमाई क्षेत्र में एसएसबी की ओर से आयोजित किये जाने वाले सिविक एक्शन प्रोग्राम का बुधवार को समापन हो गया. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश जनजन तक पहुंचा गया. साथ ही इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया. जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की.
समापन के दिन किया गया पुरस्कार वितरण
इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर में स्थित एसएसबी 21वीं बटालियन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक जनचेतना कार्यक्रम का बुधवार समाप्त हो गया. इन तीन दिनों के कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं सहित सीमाई इलाके के युवक युवतियों ने खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. जिसमें जीते प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया.
दर्जनों खेल और प्रतियोगिता का आयोजन
एसएसबी के इस तीन दिनों के कार्यक्रम में बॉलीबॉल, लम्बी कूद,ऊंची कूद, सुई धागा रेस, फुटबॉल मैच सहित क्विज प्रतियोगिता और डांस कम्पटीशन का आयोजन हुआ. जिसमें शामिल हो छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया. वाल्मीकिनगर स्थित निजी और सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं, 10 साल की दो छात्राओं ने 1600 मीटर दौड़ में जीत हासिल कर सबको चौंका दिया.
SSB की 3 दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का समापन शानदार कवरेज के लिए ईटीवी भारत को सम्मान
एसएसबी की ओर से आयोजित इस जागरूकता अभियान को जनजन तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेश को ईटीवी भारत ने लोगों तक पहुंचाया. जिसके लिए एसएसबी कमांडेंट ने ईटीवी भारत को भी शील्ड देकर सम्मानित किया. साथ ही शानदार कवरेज के लिए सराहना भी की.
बेहतर कवरेज के लिए ईटीवी भारत संवाददाता सम्मानित एसएसबी करेगी डांस कांपीटिशन का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रभावित होकर एसएसबी कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल हुनरमंदों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देने का काम करेगी. खासकर सीमाई क्षेत्र के बेटियों में काफी काबिलियत है. उनका नृत्य सराहने योग्य है. ऐसे बेटियों के लिए एसएसबी इंडियन आइडल के तर्ज पर एक कार्यक्रम करवाकर उनको प्रोत्साहित करेगी. जिससे समाज मे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश जाए और लोग जागरूक हों. बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित छात्रा