बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 95 लाख के गांजा-चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - बेतिया समाचार

जिले में एसएसबी 44वीं बटालियन की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा और तरस की बड़ी खेप को बरामद किया है. इस दौरान एक तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई है. वहीं पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

ssb arrested smuggler with hemp
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 11:29 AM IST

बेतिया: जिले में गांजा और चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है. एसएसबी-44वीं बटालियन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 95 लाख 65 हजार 500 की मादक पदार्थ के साथ बाइक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.


गांजा और चरस बरामद
जिले के नरकटियागंज एसएसबी 44वीं बटालियन ने लगभग 95 लाख 65 हजार 500 चरस गांजा बरामद किया है. एसएसबी ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसआई बंटी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की. इस तस्कर के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया.


गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ नरकटियागंज लाया जा रहा है. इस दौरान टीम ने 3.7 किलोग्राम चरस, गांजा 6.25 किलोग्राम और एक बाइक के साथ विनोद शर्मा नामक तस्कर को पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details