बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: एसएसबी ने चरस के साथ नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार - west champaran

एसएसबी 21वीं बटालियन रमपुरवा कैम्प बी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली तस्कर को धर दबोचा. तस्कर के पास से 990 ग्राम चरस बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को एसएसबी ने वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Nepali smuggler
नेपाली तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 6:13 PM IST

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं बटालियन रमपुरवा कैम्प बी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली तस्कर को नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर नेपाल का रहने वाला है. उसके पास से 990 ग्राम चरस बरामद किया गया है. उसे एसएसबी ने वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया है.

नेपाल का रहने वाला है तस्कर
पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया "सोमवार को 11 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक नेपाली तस्कर चरस की खेप लेकर सुस्ता के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके बाद जवानों को लेकर घेराबंदी की गई और छापेमारी कर सुस्ता से 750 मीटर की दूरी पर भारतीय सीमा क्षेत्र में तस्कर को पकड़ लिया गया. पकड़ा गया तस्कर नेपाल के नवलपरासी जिला के सकरदीन्ही का रहने वाला है. उसकी पहचान मदन कहार के बेटे दिनेश कहार के रूप में हुई है."

"पकड़े गए तस्कर के पास से 990 ग्राम चरस बरामद किया गया. इसकी सीजर लिस्ट तैयार कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है. जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई."-अमित कुमार, पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details