पश्चिमी चंपारण (बेतिया):बिहार में नदियों के उफान पर होने से ज्यादातर जिलों में बाढ़ का कहर (Flooding) जारी है. सड़कों पर गड्ढे और पानी आ जाने से लगातार हादसे (Accidents) भी हो रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र का है. जहां तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर बेखबरा मोड़ के पास अकड़हा नदी में जा गिरी (Car Fell in Akdaha River). नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से कार चालक बाहर नहीं निकल पाया. जिससे कार में ही दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस की मदद से कार और शव को बाहर निकाला गया और परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें-यहां दूसरे शहरों से आते हैं बदमाश और लूटकर लौट जाते हैं.. इनके आगे पुलिस भी बेबस !
जानकारी के अनुसार मझौलिया थाना क्षेत्र नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर-5 के रहने वाले धीरज कुमार तिवारी (22) मझौलिया बाजार से घर लौट रहे थे. वे कार लेकर बेखबरा मोड़ के समीप पहुंचे तभी उनकी कार असंतुलित हो गयी और वे कार समेत अकड़हा नदी में जा गिरे. नदी का जलस्तर बढ़ा होने से वे कार का गेट नहीं खोल पाये और उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय और पुलिस की मदद से ट्रैक्टर से कार व शव को बाहर निकलवाया.
ये भी पढ़ें- बहू को जिंदा जलाकर मार डाला, मायके वाले अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए
इस मामले में मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि धीरज तिवारी मझौलिया से अपने घर जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. कार को और शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं दिया और आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.