पश्चिम चंपारण: बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. मुख्य रास्तों के साथ ही जंगल और नदी के रास्तों पर भी गश्ती का आदेश दिया गया है. इसी क्रम में बगहा पुलिस अधीक्षक ने क्वारेंटाइन सेंटर और बिहार-यूपी सीमा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
SP ने क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - सोशल डिस्टेंस
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अधिकारियों को बॉर्डर इलाके से आ रहे सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर तक मेडिकल जांच के बाद हर हाल में पहुंचाने का निर्देश दिया है.
मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने का निर्देश
बता दें कि यूपी से पैदल ही पगडंडियों के सहारे मजदूरों के बिहार में आने की सूचना के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अघिकारियों को बॉर्डर इलाके से आ रहे सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर तक मेडिकल जांच के बाद हर हाल में पहुंचाने का निर्देश दिया है.
'सभी सेंटरों पर समुचित व्यवस्था'
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को कोई दिक्कत न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर समुचित व्यवस्था की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन किया जा रहा है.