बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अनुमंडलीय अस्पताल में टीकाकरण के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी.

 सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 10, 2021, 8:23 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोनाका टीका लेने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. दो हाथ की बगैर दूरी बनाए ही लोग टीका लगवाते नजर आये. अस्पताल प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील का किसी ने ध्यान नहीं दिया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि 9 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगना शुरू हो गया है. नरकटियागंज में बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच भी रहे हैं. नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर मजबूरन अस्पताल प्रशासन ने वैक्सीनेशन हाईस्कूल के प्रांगण में कर दिया.

ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि कोविड-19 का टीका लेने के लिए लोग लाइन में खड़े तो थे. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील की गयी. लेकिन लोग नहीं माने. भीड़ को देखते हुए अब हाई स्कूल के प्रांगण में टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details