बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कांग्रेस की बैठक में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Congress Election Campaign

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के पर्यवेक्षक शशिभूषण राय और निर्मलेन्दू वर्मा जिले में पहुंचे. इस दौरान अपने-अपने नेताओं का प्रतिवेदन सौंपने के लिए कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

Congress meeting held for assembly elections in which social distancing rule was not followed
Congress meeting held for assembly elections in which social distancing rule was not followed

By

Published : Aug 25, 2020, 11:22 AM IST

बेतिया(नरकटियागंज):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के एक निजी होटल में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के पर्यवेक्षक शशिभूषण राय और निर्मलेन्दू वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिले. इस दौरान होटल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, होटल प्रशासन भी लापरवाह दिखा.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने सरकार और जिला प्रशाशन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई. वहीं, अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में ही धक्का-मुक्की और हंगामा शुरू कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

पार्टी पर्यावेक्षक ने करवाया कार्यकर्ताओं को शांत
होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हंगामा के मामले को पार्टी पर्यवेक्षक ने स्वयं आकर शांत करवाया. उन्होंने सभी समर्थकों से बातचीत की. जिसके बाद इंजीनियर शशिभूषण राय और निर्मलेन्दू वर्मा को समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं का प्रतिवेदन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details