बगहा: बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे आसपास के इलाकों में अमूमन वन्य जीव निकलते रहते हैं. खासकर बरसात के मौसम में सांप व मगरमच्छ तो लोगों के घरों और कमरों तक पहुंच जाते हैं. रिहायशी इलाकों में भी यदा-कदा दिखाई दे जाते हैं. इसी कड़ी यहां एक रेस्टुरेंट में जंगली क्षेत्र से भटक कर सांप पहुंच गया था. वीटीआर के आसपास सांप के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें :Bagaha News: झाड़ फूक करने वालों ने बताया मृत तो डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
करैत सांप निकलने से मची अफरा-तफरी : बगहा में टंकी बजार तीन आरडी मेन रोड स्थित रुचि रेस्टुरेंट में वन क्षेत्र से भटक कर एक विषैले सांपों में शुमार बैडेट करैत प्रजाति का सांप जा पहुंचा. सांप को देखते ही होटल कर्मचारियों समेत होटल में बैठे ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई. लंबे जहरीले सांप को देख लोगों के पसीने छूटने लगा. हालांकि तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग को दी गई. इस सूचना पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल नवीन कुमार ने वनरक्षी आजाद कुमार व शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा.
अक्सर वन क्षेत्र से भटककर पहुंच जाते हैं जंगली जीव : वनकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ कर उसका रेस्क्यू किया और फिर उसे जाकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. इस बाबत प्रभारी वनपाल नवीन कुमार ने बताया कि "वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव अक्सर रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे".