बेतिया: बेतिया पुलिस और एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में जिले के इनरवा थाना अंतर्गत खमिहा गांव से 22 किलो गांजा बरामद हुआ है. इस दौरान एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. बरामद गांजा की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि इनरवा के खमिहा गांव में जितेंद्र साह नाम के एक व्यक्ति गांजा का कारोबार करता है. उसके घर पर गांजा का काफी स्टॉक है. इसके बाद एसएसबी ने इनरवा थाना को इसकी जानकारी दी. एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने खमिहा गांव में जितेंद्र साह के घर पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
बेतिया: 6 लाख के गांजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार - बेतिया पुलिस
बेतिया के खमिहा गांव से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार भी किया.
गिरफ्तार तस्कर
गांजा कारोबारी गिरफ्तार
एसएसबी ने बताया कि गांजा घर में रखे बोरी के अंदर से बरामद की गई. गांजा की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. एसएसबी ने गांजा कारोबारी को इनरवा थाना को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने गांजा कारोबारी जितेंद्र साह को जेल भेज दिया.