बगहा:बिहार के बगहा में गांजा तस्कर गिरफ्तार(Ganja Recovered In Bagaha) किया गया. गोरखपुर बेतिया मुख्य मार्ग के एनएच 727 पर बस से यात्रा करते हुए गांजा तस्कर को 8 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया. बताया जाता है कि इस तस्करी के नेटवर्क में जुडे कई लोग जुड़े हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे शहर में छापेमारी कर रही है. पुलिस को आशंका है कि नेपाल के सिकटा बॉर्डर के रास्ते गांजा तस्कर बेतिया आया. वहां से बस से अपने कारोबार के लिए बगहा जा रहा था. तभी चौतरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Araria News: अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर मुठभेड़, SSB कमांडेंट को तस्करों ने मारी गोली
गांजा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस की गिरफ्त में आये तस्कर के पास से 8 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक तस्कर बेतिया से बस के द्वारा गांजे के खेप को बगहा में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ तस्कर को पकड़ लिया और इस तरह के धंधे का खुलासा किया. गिरफ्तार तस्कर के पास से बरामद साढ़े आठ किलो गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.