बेतिया (वाल्मीकिनगर):चुनाव को देखते हुए प्रशासन के सभी विभाग ने कमर कस ली है. सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी अलर्ट मोड में है. इसको देखते हुए पुलिस ने स्थानीय सीमा से सटे अन्य राज्यों की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच हो रही है.
बेतिया: बिहार-यूपी सीमा पर सघन जांच अभियान में 6 शराबी गिरफ्तार
बेतिया में बिहार-यूपी सीमा पर सघन जांच अभियान के दौरान 6 शराबी को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान बाइक को भी जब्त किया गया है.
बाइक को किया गया जब्त
बगहा पुलिस जिले के ठकराहा थानाक्षेत्र के मलाही बिहार यूपी सीमा पर पुलिस ने जांच के दौरान 6 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जो क्रमशः हीरा यादव, दिनेश यादव, प्रभु यादव, राधेश्याम कुशवाहा और पप्पू ठाकुर थे. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है. जिसे नशे की हालत में शराबी पुलिस को देखकर छोड़ भाग गए हैं.
शराबियों के खिलाफ अभियान
बाइक को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया गया है. बता दें विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही शराब, शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
ठकराहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार 6 शराबियों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. वहीं बिहार यूपी सीमा पर 24 घंटे गश्ती बढ़ा दी गई है.