बेतिया: कहते हैं कि 'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का. डरना नहीं यहां तू किसी भी चुनौती से, बस तू ही सिकंदर है सारे जहान का.' इस पंक्ति को बेतिया में छोटा कद का शमशेर अंसारी (Short Stature Shamsher Ansari) सच साबित करना चाहता है. कद से वो महज दो फिट का है लेकिन हौसला चट्टान की तरह एकदम कड़क है. मैट्रिक की परीक्षादेने आया शमशेर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है.
ये भी पढ़ें:Bihar Matric Exam 2022: हम नहीं सुधरेंगे! देखिए एग्जाम सेंटर पर पर्चा बनाने का LIVE VIDEO
शमशेर अंसारी पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के बैरिया का रहने वाला है. वह आरएलएसवाई कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है. पहले दिन जब वह पेपर देने आया तो छात्रों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया. हालांकि वह छात्रों की भीड़ के बावजूद खुद को सहज रखता है. जैसे सभी परीक्षार्थियों की जांच होती है, वैसे ही उसकी भी जांच होती है. लाइन में खड़ा होता है और बिना किसी घबराहट के पेपर लिखता है.